वाराणसी : पेयजल की समस्या का प्राथमिकता से करें निस्तारण – CDO
वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सीडीओ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल से संबंधित समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता पर कराएं।
बताया कि एलएंडटी मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 123 परियोजनाओं का कार्य कराया जा रहा है। इसमें 92 परियोजनाओं पर 400 मजदूर लगे हैं। खोदी गई सड़कों व गलियों की मरम्मत का कार्य मानक के अनुरूप पूर्ण कराएं। सभी सहायक अवर अभियंता अपने कार्य क्षेत्र के विकास खंड पर अपना मुख्यालय स्थापित कर क्षेत्रीय भ्रमण करें। कार्यों का शिलान्यास स्थानीय विधायक से अनुरोध कर कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम, एलएंडटी, मेधज कंपनी के अधिकारी तथा जल जीवन मिशन के समस्त सहायक व अवर अभियंता उपस्थित रहे।