95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ कार्यक्रम के तहत आज किया साईकिल रैली का आयोजन
95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने श्री अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट के नेतृत्व में 95 बटालियन के मुख्यालय से सारनाथ चौराहे तक हुआ साइकिल रैली का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था लोगों लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना जगह-जगह रुककर जवानों ने राहगीरों एवं रोड के किनारे रहने वालों से स्वस्थ रहने के लिए साइकिल चलाने,दौड़ने एवं वॉकिंग करने के लिए बता रहे थे। सीआरपीएफ के जवानों ने लोगों को संदेश दिया कि, यदि अपने आप को फिट रखना है तो अपने दिनभर में थोड़ा समय निकाल कर जरूर साइकिल चलाएं,टहलें या दौड़ें. इससे आपका स्वास्थ्य ठीक रहता है और इंसान इन क्रियाकलापों से हृदय,पेट,फेफड़े,खून से सम्बन्धित बीमारियों से भी बचता है.
कमांडेंट श्री अनिल कुमार बृक्ष ने बताया कि, बटालियन मुख्यालय से फिट इंडिया फ्रीडम रन साइकिलिंग की शुरुआत की गई. इस साइकिलिंग रन में सीआरपीएफ के जवान बटालियन मुख्यालय से सारनाथ तक साइकिल चलाते हुए और वहां से लौटकर वापस मुख्यालय आए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर सीआरपीएफ ने अक्टूबर पूरे महीने फिट इंडिया मूवमेंट को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया जा रहा है . जिसमें सीआरपीएफ के जवानों व उसके परिवार को प्रतिदिन 10 किलोमीटर का डिस्टेंस वॉकिंग व रनिंग के जरिए पूरा करना था. उन्होंने कहा कि फिट इंडिया फ्रीडम रन का ये प्रोग्राम लोगों को जागरूक करने के लिए था कि लोग ज़्यादा से ज़्यादा जागरूक हो सकें और फिट रह सकें.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सुरेश कुमार मिश्रा द्वितीय कमान अधिकारी, श्री उमाकांत ओझा उप कमांडेंट श्री हनुमान सिंह, श्री सुजय यादव सहायक कमांडेंट, निरीक्षक कमलेश कुमार, निरीक्षक वेद प्रकाश त्रिपाठी, साथ साथ में वाहिनी के तमाम जवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।।