Friday, August 29, 2025

बिजली बनाने गए युवा की करेंट की चपेट में आने से हुयी मौत*

वाराणसी चिराइगांव । चौबेपुर थाना क्षेत्र के उमरहां ग्रामपंचायत में बीते रविवार की रात्रि में करेंट लगने से शिवा नामक युवक की मौत हो गयी।परिजनों ने पुलिस को बगैर सूचना दिये दाहसंस्कार भी कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवा पुत्र रमेश 18 वर्ष अपने चाचा महेश की तेरहवीं में लाईट ठीक कर रहा था।उसी समय अचानक करेंट की चपेट में आ गया।जिससे उसकी मौत हो गयी।परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बगैर दाहसंस्कार भी कर दिया।

इस बाबत चौकी प्रभारी चिरईगांव पंकज राय का कहना है कि घटना की सूचना ग्रामप्रधान ने दिया था।लेकिन किसी ने लिखित तहरीर नहीं दी।शिवा चार भाईयों में दूसरे नम्बर पर था।उल्लेखनीय है कि शिवा के चाचा महेश की बीते 4 नवम्बर को गैस रिसाव से लगी आग से मौत हो गयी थी।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir