Friday, August 29, 2025

अधूरे निर्माण से परेशान होकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

अधूरे निर्माण से परेशान होकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
सोनभद
सदर ब्लाक राबर्ट्सगंज के ग्राम पंचायत करारी में बन रहे पुल और सड़क निर्माण कार्य बीच मे अधूरा छोड़ दिये जाने पर दर्जनों गांवों का आवागमन बाधित होने पर नाराज ग्रामीणों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कि अगुवाई कर रहे पूर्व बीडीसी नीरज तिवारी ने कहा कि पुल और सड़क निर्माण के दौरान अस्थायी मार्ग बनाया गया था किंतु बारिस के कारण बेलन नदी में पानी आ जाने और बारिस के कारण मिट्टी बह जाने से रास्ता पूरी तरह बन्द हो गया है ।पुल के दोनों छोर पर ऊंचाई और मिट्टी की कटान से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।साथ ही रोड और पुल निर्माण में ठेकेदार द्वारा मनमानी और लापरवाही का भी आरोप लगाया है। मार्ग बाधित होने की वजह से खेती किसानी करने वालों और ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
वही प्रदर्शन करने वालों में घमडी,राजन और अभिषेक तिवारी ने पूर्व में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि बाढ़ के कारण एक ग्रामीण बह गया था और उसकी मृत्यु हो गयी थी। घटना की पुनरावृत्ति न हो इसलिए जल्द ही अवागम बहाली हेतु उचित निर्माण कार्य कराया जाय अन्यथा ग्रामीणों का आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जायेगा।जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग व शासन प्रशासन की होगी।
प्रदर्शन के दौरान नीरज तिवारी,घमडी कुशवाहा,राजन तिवारी,मनीष केशरी,भरत तिवारी,शिवम मौर्या,राजकुमार चौरसिया,सर्वेश पांडेय,दीपक आदि लोग मौजूद थे।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir