गुलौरी पोखरे में नहाते समय करीब दोपहर के 1:00 बजे अरुन कुमार पटेल की मृत्यु
जनपद मिर्जापुर के चुनार तहसील थाना जमालपुर क्षेत्र के ग्राम सभा गुलौरी के अरुन कुमार पटेल उम्र करीब 30 साल पुत्र स्वर्गीय रामनरेश पटेल दोपहर करीब 1:00 बजे के लगभग पोखरे में नहाते समय अचानक से पैर फिसल जाने के कारण मृत्यु हो गई कुछ समय बाद वहां के ग्राम वासियों को पता चला तो अपरा तफरी में वहां पहुंचे और पोखरे में खोजने का प्रयास किया परंतु शव नहीं मिल सका तब लोगों ने पुलिस प्रशासन का सहायता लिया और तुरंत सूचना दी करीब 2 घंटे के अथक प्रयास के बाद लोगों को शव मिला लोगों में कोहराम का माहौल छा गया घर के परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पतालभेज दिया गया है।
रिपोर्टर- विनय बाबू
जनपद -चंदौली