Friday, August 29, 2025

खुटहन कैराडीह ब्रेकिंग शौचालय का बजट लिया गया पूरा लेकिन काम आज भी अधूरा जिम्मेदार बेखबर

शौचालय का बजट लिया गया पूरा लेकिन काम आज भी अधूरा जिम्मेदार बेखबर

 

खुटहन जौनपुर उत्तर प्रदेश सरकार ने जन सुविधा के लिए सभी ग्राम सभाओं में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाने का आदेश दिया था जिसमें कई जगह शौचालय पूर्ण रुप से तैयार भी हुए और कई जगह बजट लेकर काम अधूरा छोड़ दिया गया ऐसा ही मामला खुटहन थाना क्षेत्र के  ग्रामसभा कैराडीह के शाहमऊ पुरवा में शौचालय का निर्माण पूर्व प्रधान अरुण कुमार द्वारा करवाया गया था जिसमें आज भी तमाम खामियां मौजूद हैं और सरकार द्वारा शौचालय की देखरेख करने के लिए अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं और हर ग्राम पंचायत में एक आपरेटर नियुक्त किया गया है जो ग्राम सभा के सभी कार्यों की रिपोर्ट ठीक रूप से प्रस्तुत करें लेकिन ऐसा कैराडीह ग्राम सभा में आपको देखने को नहीं मिलेगा जब कैराडीह शौचालय का निरीक्षण किया गया तो देखा गया कि ना तो ऊपर पानी की टंकी मे पानी है और  नल में मोटर  हैं   लेकिन चालू कभी नहीं हुआ . और अंदर की सारी पाइपिंग टूटी फूटी हैं अब सवाल यह है की आखिर इन सब अधूरे कार्यों जिम्मेदार कौन है. जबकि जिम्मेदार सभी पदाधिकारी वेतन बराबर ले रहे हैं आखिर शौचालय के सभी समान कहां गए किसने रख लिया

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir