शौचालय का बजट लिया गया पूरा लेकिन काम आज भी अधूरा जिम्मेदार बेखबर
खुटहन जौनपुर उत्तर प्रदेश सरकार ने जन सुविधा के लिए सभी ग्राम सभाओं में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाने का आदेश दिया था जिसमें कई जगह शौचालय पूर्ण रुप से तैयार भी हुए और कई जगह बजट लेकर काम अधूरा छोड़ दिया गया ऐसा ही मामला खुटहन थाना क्षेत्र के ग्रामसभा कैराडीह के शाहमऊ पुरवा में शौचालय का निर्माण पूर्व प्रधान अरुण कुमार द्वारा करवाया गया था जिसमें आज भी तमाम खामियां मौजूद हैं और सरकार द्वारा शौचालय की देखरेख करने के लिए अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं और हर ग्राम पंचायत में एक आपरेटर नियुक्त किया गया है जो ग्राम सभा के सभी कार्यों की रिपोर्ट ठीक रूप से प्रस्तुत करें लेकिन ऐसा कैराडीह ग्राम सभा में आपको देखने को नहीं मिलेगा जब कैराडीह शौचालय का निरीक्षण किया गया तो देखा गया कि ना तो ऊपर पानी की टंकी मे पानी है और नल में मोटर हैं लेकिन चालू कभी नहीं हुआ . और अंदर की सारी पाइपिंग टूटी फूटी हैं अब सवाल यह है की आखिर इन सब अधूरे कार्यों जिम्मेदार कौन है. जबकि जिम्मेदार सभी पदाधिकारी वेतन बराबर ले रहे हैं आखिर शौचालय के सभी समान कहां गए किसने रख लिया