Friday, August 29, 2025

चर्चित संदीप हत्याकांड में बलिया पुलिस को मिली सफलता, एक और युवक गिरफ्तार

चर्चित संदीप हत्याकांड में बलिया पुलिस को मिली सफलता, एक और युवक गिरफ्तार

 

 

 

 

पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्घ चलाये जा रहे अभियान में गड़वार पुलिस को चिलकहर कांड में सफलता मिली है। पुलिस ने चाकू माकर युवक की हत्या मामले में वांछित एक और अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

 

बता दें कि गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर गांव निवासी संदीप राम उर्फ लड्डू (32) पुत्र स्व. वीर बहादुर की बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। जबकि विकास पुत्र राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका उपचार वाराणसी में चल रहा है। प्रकरण में वांछितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है।

 

 

इसी क्रम में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल मय हमराही कां. ओमकार्य मौर्य, रितेश पाण्डेय व कां. चालक मनीचन्द्र यादव देखभाल क्षेत्र में मामूर थे। इसी बीच मुखबीर खास की सूचना के आधार पर थाना गड़वार पर पंजीकृत धारा 34, 147, 148, 307, 302, 324, 323, 504 व 506 भा व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2) वी एसी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त रोहित कन्नौजिया पुत्र संजय कन्नौजिया (निवासी : हैबतपुर, कोतवाली, बलिया ; हाल मुकाम : सरकारी आवास पीएचसी चिलकहर, थाना गड़वार बलिया) को संवरा चट्टी के पास से गिरफ्तार किया गया।

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir