नमामि गंगे प्रशासक अपर जिलाधिकारी नगर पंचायत अनपरा का आगम
जन विकास मंच एवं ब्रांड अंबेडकर नगर पंचायत क्षेत्र की पेयजल समस्याओं से कराया अवगत
नगर पंचायत क्षेत्र अनपरा के पेयजल समस्याओं का तत्काल समाधान कराए जाने का निर्देश
अनपरा ( सोनभद्र)
अनपरा नगर पंचायत क्षेत्र कार्यालय पर आशुतोष दुबे अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रशासक, नगर पंचायत अनपरा का आगमन हुआ, समाजसेवी संयोजक अनपरा जन विकास मंच एवं ब्रांड अंबेडकर नगर पंचायत अनपरा ने क्षेत्र की पेयजल समस्याओं को अवगत कराया अनपरा पेयजल समूह योजना के तहत काफी संख्या में लोगों को पानी पिनें के कनेक्शन से वंचित रह गए हैं। पेयजल समस्या कि गंभीरता देखते हुए जल समस्या का तत्काल समाधान कराये जाने का अधिकारियों को निर्देशित किया।इसके साथ ही नगर पंचायत अनपरा क्षेत्र के जनमानस के लिए नगर पंचायत द्वारा क्रय की कई मशीनें और अन्य सामग्रियों को जनता के कार्यो हेतु शुभारंभ किया गया।
जिसमें सीवर, सेक्शन मशीन, कंपैक्टर मशीन व इलेक्ट्रिक हाइड्रोलिक मशीन का पूजन करते हुए संयुक्त रुप से अधिशासी अधिकारी भारत सिंह ने कहा अनपरा जन जनमानस की बहुत बड़ी समस्या सेप्टिक टैंक की सफाई और कूड़ेदानों की सफाई को दूर करने के लिए उक्त मशीनों को जनता को समर्पित किया। ब्रांड एंबेसडर संजीव सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत समय से इन मशीनों की डिमांड की गई थी। इन मशीनों की आज जनता को समर्पित हो गई। जिससे जनता नगर पंचायत कार्यालय पर आकर मशीन का लाभ ले सकती है। इससे क्षेत्र की बहुत बड़ी समस्या अब दूर हो जाएगी। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रधान लिपिक मुन्ना प्रसाद, बड़े बाबू गणेश तिवारी, कार्यालय सहायक दीपा सिंह, सुधाकर यादव, आनंद कुशवाहा चालक, मनदीप, अजय, संजय सफाई नायक, दिजौहरी दीपक भारती, लाल बहादुर, अर्जुन भारती, विवेक, कामेश्वर, जैस्वाल इत्यादि लोग मौजूद थे
Up18 NEWS report by Anand Prakash Tiwari/Chandra Mohan Shukla