Friday, August 29, 2025

शान्ति भंग मे दो गिरफ्तार

शान्ति भंग मे दो गिरफ्तार
करमा (बी एन यादव)
स्थानीया थाना क्षेत्र के बारी महेवा गांव में जमीनी विवाद के चलते शांति व्यवस्था बनाए रखनेके लिए राजेश पटेल पुत्र स्वर्गीय लालमणि व रविंद्र चौहान पुत्र श्यामा चौहान निवासी बारी महेवा का चालान धारा 151, 107, 116 सीआरपीसी में किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों को काफी समझा बुझा कर मामला शांत कराया गया था फिर भी मान नहीं रहे थे जिससे कार्य वाही की गयी ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir