शान्ति भंग मे दो गिरफ्तार
करमा (बी एन यादव)
स्थानीया थाना क्षेत्र के बारी महेवा गांव में जमीनी विवाद के चलते शांति व्यवस्था बनाए रखनेके लिए राजेश पटेल पुत्र स्वर्गीय लालमणि व रविंद्र चौहान पुत्र श्यामा चौहान निवासी बारी महेवा का चालान धारा 151, 107, 116 सीआरपीसी में किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों को काफी समझा बुझा कर मामला शांत कराया गया था फिर भी मान नहीं रहे थे जिससे कार्य वाही की गयी ।