फूलपुर के करवल कालोनी द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्मान समारोह में बच्चे हुए पुरस्कृत।
वाराणसी। दिनांक 3 नवम्बर, वाराणसी जनपद सहित पूरे पूर्वांचल के मेधावियों के लिए बीते दिनों करवल कालोनी द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया था, जिसमें पूरे पूर्वांचल से सैकड़ों की संख्या में कक्षा छह से 12वीं तक मेधावियों ने परीक्षा दिया।
उक्त परीक्षा का रविवार को फूलपुर के करवल कालोनी कार्यालय स्थल पर विजयी मेधावियों को पुरस्कृत किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि बीएचयू के असिस्टेंट प्रोफेसर प्रदीप कुमार सोनकर ने अपनी मेधा का परचम फहराने वाले मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया।
उक्त मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा उस शेरनी का दूध है जो जितना पीएगा वह उतना ही दहाड़ेगा। पुस्तकों से बड़ा मित्र कोई नहीं हो सकता। शिक्षा जीवनपर्यंत इंसान के साथ होती है। पुरस्कृत होने वाले कक्षा 9 व 12 के आकाश गिरी (सीएचएस कमच्छा), संदेश यादव (एसपी इंटर कॉलेज, कठिराव), कोमल सरोज (एसपी इंटर कॉलेज, भाऊपुर), आसना गुप्ता, निलेश कुमार वर्मा, राहुल यादव (पब्लिक इंटर कॉलेज, केराकत जौनपुर), प्रिन्सी विश्वकर्मा शामिल रहे, वहीं 6 से 8 तक के मेधावियों में सौरभ यादव, विशेष कुमार सिंह, प्रगति वर्मा, प्रिन्सी वर्मा, शालू यादव, अमन वर्मा, जान्हवी यादव, अनुराग यादव, अनुकृति वर्मा, अक्षय यादव, देवांश मौर्या, अभिषेक यादव, पलक यादव व शिवांश मौर्या शामिल रहे।
वहीं विशिष्ट अतिथियों में डॉ सुजान करवल, राजकुमार गुप्ता, सुरेश पटेल (प्रधान), संतोष अग्रहरि, डॉ श्याम बहादुर यादव, शनि कुमार रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता धमेन्द्र कुमार करवल ने की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री डी के सर, विनय करवल, सुदेश, विजय मौर्या, बलवान सिंह, धर्मेंद्र, विकास, जालिम, कार्तिक, सम्भू करवाल, सुशील यादव, अरविंद, संतोष जायसवाल, शनि कुमार, दिनेश, विशाल, विकास, सीताराम चौरसिया, सुनील, राजकुमार, शशिकांत करवल, राजकुमार, बृजभूषण, दिनेश, विकास, रितिक विकास सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
UP18न्यूज लाईव से सरफराज खान की रिपोर्ट