हिस्ट्रीशीटर द्वारा पत्रकार को जान से मारने की दी गई धमकी।
खुटहन जौनपुर मामला जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव का है जहां पर जमीनी विवाद को लेकर अमित कुमार पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय देवेंद्र पाण्डेय पत्रकार को हिस्ट्रीशीटर दीपक दुबे उर्फ रिंकू दुबे पुत्र स्वर्गीय राम प्रकाश दुबे द्वारा घर में घुसकर गाली गलौज जान से मारने की धमकी देते हुए हाथा बाही करने लगा ।पीड़ित पत्रकार का कहना है कि मैं यहां नेवासे पर रहता हूं। दीपक दुबे उर्फ रिंकू के खिलाफ कई जनपदों में गंभीर अपराधों में मुकदमा पंजीकृत है रिंकू दुबे थाने का हिस्ट्रीशीटर है तथा अत्यंत अपराधी गोरबंद किस्म का है, पत्रकार तथा पूरे परिवार को जान माल का भय बना हुआ है ।पत्रकार ने बताया कि मैंने थानाध्यक्ष को दूरभाष पर सूचना दिया मौके पर तत्काल थानाध्यक्ष महोदय पहुंच गए परंतु रिंकू दुबे अपनी गाड़ी छोड़कर भाग चुका था । थाने पर प्रार्थना पत्र दे दिया गया है।