बड़ा अलर्ट जारी: पैरासिटामोल टैबलेट 650mg समेत 15 दवाओं के इस्तेमाल पर बैन
कर्नाटक में स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें राज्य की औषधि परीक्षण प्रयोगशाला की ताजा रिपोर्ट में 14 अलग-अलग कंपनियों की दवाएं गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतर पाई हैं। इनमें प्रमुख रूप से अल्ट्रा लैबोरेट्रीज की कम्पाउंड सोडियम लैक्टेट इंजेक्शन (बैच नं KI124110), टैम ब्रान फार्मास्यूटिकल्स का इंजेक्शन सॉल्यूशन, अबान फार्मास्यूटिकल्स की पोमोल-650 (पैरासिटामोल टैबलेट 650mg, बैच नं 13-4536), और बायोन थेराप्यूटिक्स इंडिया का MITO Q7 सिरप (बैच नं CHS-40170) शामिल हैं। इन दवाओं की तुरंत हटाने का आदेश जारी किया है।
शेयर करे .