Friday, August 29, 2025

बभनपुरा में गंगा नदी के किनारे 24 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अन्त्येष्टी स्थल में बाढ़ का पानी भर गया है।निर्माण कार्य ठप?!??

चिरईगांव/वाराणसी। विकास खण्ड चिरईगांव के ग्राम पंचायत बभनपुरा में गंगा नदी के किनारे 24 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अन्त्येष्टी स्थल में बाढ़ का पानी भर गया है। बाढ़ का पानी भर जाने के बाद पानी का जलस्तर कम होने तक निर्माण कार्य रोकना पड़ेगा। अंत्येष्टि स्थल में बाढ़ का पानी भरने की जानकारी होने पर ब्लाक के एडीओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह मंगलवार को मौके का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव अजीत कुमार सिंह को अर्धनिर्मित दीवारों की हर हाल में सुरक्षा करने के लिए निर्देशित किया। शासन की महत्वाकांक्षी योजना में शुमार अन्त्येष्टी स्थल का निर्माण गंगा नदी के किनारे निचले भाग में किये जाने का कारण पूछने पर ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि राजस्व विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर वहीं जमीन नापकर दिया था। ऐसे में वहीं निर्माण कराया जा रहा है। अब तक लगभग दस लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। अब इंतजार है मां गंगा का इसे ले जाएंगी  प्रतिवर्ष की तरह या छोड़ जाएंगी।??????

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir