Friday, August 29, 2025

बिजली विभाग द्वारा लगाए गए कैंप में 5 लाख रुपया जमा हुआ बिजली का बिल

बिजली विभाग द्वारा लगाए गए कैंप में 5 लाख रुपया जमा हुआ बिजली का बिल

 

राजातालाब। विद्युत वितरण उपखंड राजातालाब क्षेत्र के टोडरपुर विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत मातलदेई चौराहे पर मंगलवार को एसडीओ राजातालाब इंजीनियर राजेश यादव की देखरेख में बिजली विभाग द्वारा मेगा कैंप लगाया गया जिसमें 5 लाख रुपया बिजली का बिल जमा किया गया। कैंप के दौरान एसडीओ इंजीनियर राजेश यादव ने बताया कि 27 लोगों की बिजली बिल की सुधार किया गया तथा 12 लोगों का मीटर बदला गया व 4 लोगों का लोड बढ़ाया गया तथा 3 लोगों का घरेलू कनेक्शन से कमर्शियल कनेक्शन किया गया तथा 20 कनेक्शन धारकों का बिल होल्ड का निस्तारण किया गया । शिविर में जेई कल्लू राम तथा जेई नारायण प्रसाद शामिल रहे।एसडीओ इंजीनियर राजेश यादव ने बताया कि उपभोक्ताओं के सुविधा के लिए आज बुधवार को विद्युत उपकेंद्र जख्खिनी क्षेत्र के ग्राम सभा शाहंशाहपुर में कैंप लगाया जाएगा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir