Friday, August 29, 2025

स्व राज कुमार मौर्य की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

स्व राज कुमार मौर्य की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

फिल्म निर्माता, निर्देशक , नाट्य रंगकर्मी एवं दुल्हन धारावाहिक के लाला जी के छठवीं पुण्य तिथि के अवसर पर शिवशक्ति कांप्लेक्स ,बीएचयू गेट ,लंका, वाराणसी स्थित उनके आवास पर मानव समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित किया गया
वाराणसी महानगर के लंका स्थित शिवशक्ति कांप्लेक्स बीएचयू गेट के पास फिल्म निर्माता, निर्देशक, नाट्य रंगकर्मी एवं दुल्हन धारावाहिक के लाला जी स्वर्गीय राजकुमार मौर्य के छठवीं पुण्य तिथि के अवसर पर मानव समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने पुष्पांजलि, काव्यांजलि अर्पित किया।
इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि भींगी पलकें लुप्त हो चुकी है अब उनकी आवाज, अपने धुन के माहिर थे। भाई राजकुमार मौर्य जी सदैव जहां भी हो, जैसे भी हों,यही ईश्वर से हम सबकी है आवाज। डॉ सुबाष चंद्र ने कहा कि समदर्शी समभाव पुरोधा सदैव भाव सुकुमार , अपने प्यारे भाई स्व थे वो राजकुमार
कार्यक्रम का संयोजनसंचालन उनके छोटे अनुज द्वय नाट्य रंगकर्मी विजय मौर्य एवं कवि डॉ. सुबाष चंद्र ने किया।
श्रद्धांजलि अर्पित श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, अजीत कुमार वर्मा,चपाचप बनारसी, राजेश कुमार वर्मा, नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता, सुख मंगल सिंह मंगल, झरना मुखर्जी, सोनी जायसवाल सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir