Friday, August 29, 2025

सेवा सप्ताह के तहत जल संरक्षण पर गोष्ठी का ब्लॉक सभागार में हुआ आयोजन ।

सेवा सप्ताह के तहत जल संरक्षण पर गोष्ठी का ब्लॉक सभागार में हुआ आयोजन ।

करमा,सोनभद्र(सेराज अहमद)

स्थानीय विकास खण्ड सभागार में आज गुरुवार को सेवा सप्ताह के तहद जल सरक्षण गोष्ठी का आयोजन ब्लॉक प्रमुख सीमा कोल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप भाजपा जिलाध्यक्ष अजित चौबे उपस्थित रहे।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख श्री मति कोल ने कहा कि जल ही जीवन है यह सब हम जानते है लेकिन इसका संरक्षण हो और पानी बचाने और दुरुपयोग रोकने पर जागरूक होने की जरूरत है। मुख्य अतिथि भाजपा अजित चौबे ने कहा कि जानकारी होने के बाद भी हम पानी को लेकर सचेत नही है। खंड विकास अधिकारी रवि कुमार ने कहा की नमामि गंगे के तहद घर घर नल जल योजना कार्यक्रम चल रहा है। जरूरत है की हम जल का संरक्षण करें। उन्होंने कहा की इजराइल एक एसा देश है जहा जल का सरक्षण बढ़िया ढंग से हो रहा है।हम सबको सिख लेने की जरूरत है।कहा कि पानी का संचय बहुत जरूरी है।इसके लिए जरूरी है कि वर्षा जल को संचित करे। मेड़,बंधी,चेक डैम ,बंधी और तालाब आदि के माध्यम से पानी रोक कर जल संचय कर सकते है। भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष ने कहा कि लोगों ने सवाल उठाया कि जो पानी झीलों से मिलने वाला है वह शुद्ध पानी ही होगा यह कैसे सिद्ध होगा।उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को यह बताना चाहिए कि शुद्धता के नाम पर हम जहर तो नही परोसने जा रहे है। उसमे फिल्टर करने का सिस्टम लगाना चाहिए । कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष डा0 धर्मेंद्र शर्मा ने किया।मौके पर अवर अभियंता नमामि गंगे के लोगों के साथ युवा मोर्चा के अध्यक्ष ,ब्लाक कर्मी, प्रमुख प्रतिनिधि राम आधार सहित आदि उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir