आशीष मोदनवाल पत्रकार
अवर अभियंता ई. कुन्दन सिंह के निलंबन व उपखण्ड अधिकारी ई. मनोज गुप्ता के निलंबन की संस्तुति पर अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष ध्यानाकर्षण कार्यक्रम।*
आज दिनांक 24-01-2023 को राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन शाखा वाराणसी द्वारा अधीक्षण अभियंता नगरीय विद्युत वितरण मंडल–द्वितीय सिगरा–वाराणसी के कार्यालय के समक्ष ध्यानाकर्षण कार्यक्रम अत्यंत जोर शोर के साथ हुआ। उल्लेखनीय है कि दिनांक 21–01–2023 को 33/11केवी विद्युत उपकेंद्र शक्तिपीठ पर कार्यरत निविदा कर्मी स्वर्गीय शिवप्रकाश पाल की विद्युत स्पर्शाघात से मृत्यु हो गई थी जिसमे अवर अभियंता एवं उपखण्ड अधिकारी का कोई दोष नही था। परंतु प्रबंधकीय दोष को छुपाने हेतु अवर अभियंता को बिना जांच किये निलंबित कर दिया गया व उपखण्ड अधिकारी के निलंबन की संस्तुति अधीक्षण अभियंता द्वारा की गई । जिसकी जूनियर ईजि. संगठन घोर निन्दा व भर्त्सना व्यक्त करता हैं।
विभिन्न वक्ताओं ने इस गलत निलंबन व तानाशाही रवैया पर नाराजगी व्यक्त की गई। प्रबंधन द्वारा मानकानुरूप सुरक्षा संसाधन की व्यवस्था नहीं की गई हैं। केवल प्रबंधन अपना गला बचाने के लिए अवर अभियंता को बलि का बकरा बना दिया जाता है। यह परिपाटी पूर्णतः अन्यायपूर्ण है एवं हम ऐसी हिटलर शाही सहन नही करेंगे और तब तक धरने पर डटे रहेंगे, जब तक की निलंबन के आदेश को निरस्त नही किया जाता है। हम अपनी मांगों पर अडिग रहेंगे।
सभा में मुख्य रूप से ई. अभिषेक मौर्या, ई रत्नेश सेठ, ई रवि चौरसिया (पूर्वांचल संगठन सचिव) ई सर्वेश शुक्ला, ई राजेश यादव, ई सुनील कुमार , ई मुरलीधर मौर्या, ई जितेंद्र सिंह, ई अनिल शुक्ला, ई शिवेंद्र यादव, ई सर्वेश विश्वकर्मा (पूर्वांचल प्रचार सचिव) ई लालव्रत , ई सतेंद्र , ई सूर्यनाथ, ई गुलाब चंद, ई उपेंद्र कुमार, ई कुन्दन के साथ साथ जनपद के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता ई संजय भारती व संचालन ई प्रमोद कुमार ने की।
प्रमोद कुमार
जनपद सचिव
वाराणसी