*अवैध रूप से संचालित मदरसा बंद, खंड शिक्षा अधिकारी ने की सख्त कार्रवाई*
*चिरईगांव*
चिरईगांव ब्लाक के जाल्हूपुर बाजार में मस्जिद के पास अवैध रूप से संचालित एक मदरसे को खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रीति सिंह ने गुरुवार को पहुंच कर तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया। यह कार्रवाई गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के विरुद्ध चल रहे अभियान के अन्तर्गत की गई है।जानकारी के अनुसार जाल्हूपुर बाजार में एक मदरसा एम.आई.ए. पब्लिक स्कूल के नाम से चल रहा था। विद्यालय का संचालन अशरफ अली नामक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा था।निरीक्षण के दौरान अध्यापकों से वैध मान्यता के कागजात की मांग की गई तो वे दिखा नहीं पाये। इस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से विद्यालय को बंद कराया दिया ।और सभी बच्चों को घर भेजने का निर्देश दिया।खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रीति सिंह ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि “भविष्य में यदि बिना मान्यता के विद्यालय संचालन की पुनरावृत्ति की गई तो इसमें सम्मिलित सभी व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर विभागीय दंडात्मक कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज की जाएगी।शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में संचालित अन्य गैर मान्यता प्राप्त संस्थानों में हड़कंप मच गया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।