ग्राम पंचायत बहेरा में 500 लोगों का हुआ कोविड 19 टीकाकरण
(करमा से बी एन यादव की रिपोर्ट )
करमा। स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बहेरा गांव में सोमवार को कोविड19 वैक्सीन टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह रहा। स्वास्थ्य विभाग की टीम के समक्ष उमड़ी भीड़ को देखकर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी उत्साह के साथ देर शाम तक टीका करण किया । ग्राम प्रधान शशी सिंह एवं उनके समाजसेवी पति धीरज सिंह पूरे ग्राम पंचायत में कोविड वैक्सीन लगाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित किया गया था जिसके परिणामस्वरूप सायं 7 बजे तक लक्ष्य के अनुरूप पाँच सौ लोगों को कोविड 19 वैक्सीन लगाया गया। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर डी.एन. दत्ता ने बताया कि चार एएनएम, फार्मासिस्ट, एवं अन्य कर्मियों को वैक्सीनेशन में लगाया गया है।