घर से लकड़ी काटने गये युवक का नदी में उतराया मिला शव
-परिजनों में कोहराम
सोनभद्र
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मरसड़ा गांव में लकड़ी काटने निकले सोनू उम्र 25 वर्ष पुत्र विष्णु की नदी के किनारे पेड़ पर चढ़कर लकड़ी काट रहे थे अचानक पेड़ से नदी में गिरने से मौत हो गई परिजनों ने बताया कि सोनू शनिवार को दोपहर 2:00 बजे नदी के किनारे लकड़ी काटने गए थे हम लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी घर ना आने पर हम लोगों ने खोजबीन शुरू किया पूरी रात बीत जाने के बाद पता नहीं चला नदी के किनारे गांव के ही चरवाहे पशु चराने के लिए गए थे उन्होंने देखा की सोनू का शव नदी में उतराया हुआ है यह देख कर चरवाहे बिल्कुल अवाक रह गए और तुरंत परिजनों को सूचना दी गई जिसे सुन परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची घोरावल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया!