रॉबर्ट्सगंज मार्केट एवं सुकृत खदान से कुल 04 बाल श्रमिकों को बाल श्रम से कराया गया मुक्त।
करमा, सोनभद्र(सेराज अहमद/विनोद मिश्र)
सोनभद्र पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन के क्रम में आज बालश्रम/ भिक्षावृत्ति रोकथाम के तहत मानव तस्करी रोधी इकाई द्वारा रॉबर्ट्सगंज मार्केट में होटलों, ढाबों, दुकानों, बस स्टैण्ड आदि तथा सुकृत में चेकिंग की गयी । चेकिंग के दौरान कुल 04 नाबालिग बच्चे बाल श्रम करते हुए पाए गए। जिसपर बाल श्रमिकों के संबंध में मौके पर उपस्थित मालिकों से बालकों के उम्र के संबंध में साक्ष्य मांगा गया परंतु उनके द्वारा साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया जा सका । उक्त बच्चे प्रथम दृष्टया नाबालिक प्रतीत हो रहे थे जिसके कारण टीम द्वारा सभी बाल श्रमिकों को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु ले जाया गया तथा उक्त के सम्बंध में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है । इस दौरान एएचटीयू से उ0नि0 सुजीत सेठ, हे0का0 हरिदत्त, आरक्षी धनंजय यादव व महिला आरक्षी शालिनी वैश्य उपस्थित रहे ।
Up18news se chandramohan Shukla ki report