राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी को नहीं भूल सकता देश का नौजवान- आश
1- देश के 2 महापुरुषों की है आज जयंती
2-माल्यार्पण कर किया उनके त्याग /बलिदान को याद
आज दिनांक 2-10-2022 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व-द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई । आशू दुबे ने कहा कि अहिंसा के रास्ते के साथ जिस तरीके से सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर ब्रिटिश हुकूमत को देश से बाहर निकालने का काम बापू जी ने किया , उससे हम सभी नौजवानों, युवाओं को एक सीख लेनी चाहिए । यह देश सर्वधर्म समभाव का है ,हम सब एक हैं। आज वर्तमान परिवेश में जिस तरह की स्थितियां हमारे आसपास व्याप्त है यह कहीं ना कहीं बापू की सोच के विपरीत है जिसकी हम निंदा करते हैं । जहां एक और ब्रिटिश के खिलाफ महात्मा गांधी जी लगातार पदयात्रा कर लोगों को जोड़ते हुए इस देश को आजाद करने का काम किये ,ब्रिटिश हुकूमत ने अपना हथियार उनके सामने रखा लेकिन गांधी की हत्या नहीं कर पाए , लेकिन हमारा दुर्भाग्य है कि देश आजाद होने के बाद गांधी जी की हत्या इसी देश में हुई।इसको भी हम कभी भूल नहीं पाएंगे । वहीं दूसरी ओर भारत देश के द्वितीय प्रधानमंत्री रहे स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी जो करीब 18 महीने तक प्रधानमंत्री रहे उनके द्वारा किए गए कार्यों को और उनकी भावना जो देश के आम जनमानस के साथ जुड़ी हुई थी उसको देखने पढ़ने से हमें जो सीख मिलती है वह अद्वितीय है । उसमें कहि/ किसी से भी नफरत करने की बात सामने नहीं आती , लाल बहादुर शास्त्री जी ने जो नारा दिया था “जय जवान- जय किसान ” उसमें जितना दूर तक हम समझ सके हमे समझना चाहिए , क्योंकि हम जानते हैं की खेतों में किसान और बॉर्डर पर जवान अगर नहीं रहेगा तो ,ना ही हमारा देश सुरक्षित रहेगा और न देश के अंदर रहने वाले लोग सुरक्षित रह पाएंगे , क्योंकि वह भूखे मर जाएंगे । इस तरीके के लोग हमारे देश में रहे आज हम सब उनको याद करते हैं और प्रेरणा भी लेते हैं । कांग्रेस नेता मनोज मिश्रा ने कहा कि एक लाठी के सहारे महात्मा गांधी जी ने पूरे देश को अपने पांव से नाप दिया था इससे हम युवाओं को एक सीख मिलती है। कांग्रेस नेता गौतम आनंद जी ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी की किसानों के प्रति जो भावना थी ,जो सोच थी,वह अद्वितीय है ।वो किसानों को बहुत महत्व दिया करते थे ,क्योंकि वह जानते थे कि अगर खेत-बार में किसान नहीं रहेगा तो पैदावार नहीं होगी और हमारा देश गुलाम हो जाएगा । कांग्रेस नेता दीपक कोहली ने कहा कि आज व्यापारी, किसान, नौजवान सब परेशान हैं हमें फिर गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जरूरत है । शिव शंकर सोनकर ने कहा कि नौजवान दर-दर की ठोकरें खा रहा है आज महापुरुषों की जयंती पर हम उनको याद करते हैं कि पूर्व में किस तरीके से नौजवानों सम्मान हुआ करता था जो आज नहीं है ।
Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report