हत्या के मामले में गुरुमा जेल सोनभद्र में बंद लल्लू केवट लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल रामनगर से फरार हो गया।टीबी का इलाज कराने के लिए यहां भर्ती कराया गया था, जो बीती रात 1 बजे के आसपास भागा है
लल्लू केवट(35) पुत्र राम विचारे केवट निवासी नवतोलिया थाना चोपन जनपद सोनभद्र का निवासी है
लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल रामनगर में 21. 10 .22 को जेल पुलिस सोनभद्र द्वारा एडमिट कराया गया था जो दिनांक 22 10 22 से जिला पुलिस सोनभद्र की निगरानी में था जिसका टीवी का इलाज चल रहा था
फरार लल्लू केवट की निगरानी और सुरक्षा में पुलिस लाइन सोनभद्र से 4 पुलिसकर्मी तैनात थे
हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद सिंह यादव, कांस्टेबल ओम प्रकाश यादव, राजेश सिंह और विकास मिश्रा