सकलडीहा की बात
विधानसभा सकलडीहा में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र रेंवसा में प्राचार्य से मिलकर यहाँ चल रहे पाठ्यक्रम, शैक्षणिक कर्मचारी, तकनीकी कर्मचारी एवं परिचारकों के सम्बंध में जानकारी लिया ।
इस राजकीय आइ टी आइ में प्राप्त विसंगतियों के संदर्भ में अपने सभी जन प्रतिनिधियों को अवगत करा दिया हूँ। सम्बंधित विभाग के माननीय मंत्री जी से मिलकर जल्द ही यहाँ शिक्षा के बेहतरी का प्रयास करूँगा ।
इस क्षेत्र में शिक्षा का बहुआयामी केन्द्र स्थापित हो सकता है । यहाँ से अध्यापक पात्रता परीक्षा हेतु 5000 के लगभग छात्र तैयार किए जाते हैं । यहाँ की स्ववित्तपोषित संस्थाओं के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता । यहाँ शिक्षा के बहुआयामी संस्थाओं को आमंत्रित करके एवं शिक्षा के विभिन्न सरकारी केंद्रो की स्थापना करके इसे “शिक्षा केन्द्र” “EDUCATIONAL HUB” के रूप में ख्याति दिया जा सकता है ।
उद्यमिता विकास के क्षेत्रीय अधिकारी श्रीमान आर बी मिश्रा जी एवं भाजपा नेता सुरेश गुप्ता जी भी इस विमर्श में शामिल रहे ।