Friday, August 29, 2025

चुनाव आचार संहिता का हो रहा है खुलेआम उल्लंघन बभनपुरा गांव में बिठाई जा रही है डा,आम्बेडकर की प्रतिमा

चिरईगांव*। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता पूरे देश में लागू है।इसके बाद भी विकास खण्ड के बभनपुरा ग्रामपंचायत में बीते रविवार को पंचायत भवन से सटे डा० भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी गयी।

इस बाबत चौकी प्रभारी चांदपुर दिलेश सरोज से पूछा गया तो कहे कि आम्बेडकर जी की प्रतिमा गांव वालों की आम सहमति से स्थापित हुयी है।जब चौकी प्रभारी से चुनावी दौर में मूर्ति स्थापना सम्बंधी लिखित आदेश एवं उसके सापेक्ष आम सहमति सम्बंधी पत्र की कापी मांगी गयी तो उपलब्ध कराने में असमर्थता जाहिर की। वहीं ग्रामप्रधान बभनपुरा बसंत कुमार सिंह का कहना है कि गांव के अनुसूचित बस्ती एवं कुछ अन्य लोगों ने प्रतिमा स्थापित करायी है।इस सम्बंध में ग्रामपंचायत की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि जानकारी के उपरांत भी स्थानीय पुलिस उक्त प्रकरण को छिपाने में जुटी है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir