मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सारनाथ अंतर्गत आने वाले सिंहपुर अरिहंत नगर कॉलोनी फेज 1 में नहीं है पक्की सड़के 20 सालों से
वाराणसी जीले के सारनाथ के अन्तरगत सिंहपुर अरिहंत नगर कॉलोनी फेज 1 में 20 सालों से कोई भी पक्की सड़कें नहीं बनी है और बारिश में यहां हर समय जल जमाओ किचड़ और से रोड भर जाता है जिसके लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है , तो वही बुजुर्गों और बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, सिवर और पक्की सड़क पर रास्ते को लेकर अरिहंत के लोगों ने कई बार अपने क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक नगर निगम के अधिकारियों को मेयर पार्षद तक गुहार लगाकर थक गए हैं लेकिन अभी तक उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हुई है सुनवाई के नाम पर केवल उन्हें आश्वासन ही दिया जाता रहा है। जब कि वाराणसी प्रधानमंत्री मोदी जी का संसदीय क्षेत्र होने के साथ यहां पर विकास के बड़े-बड़े दावे किये जाते हैं।लेकिन यहां के रास्ते और सड़क की स्थिति मोदी जी के विकास की छवि क्यूटो को धूमिल कर रही है.
UP18न्यूज लाईव से सरफराज खान की रिपोर्ट