Friday, August 29, 2025

स्वास्थ्य विभाग का चला डंडा,अबैध तरीके से हॉस्पिटल चला रहे तथाकथित डॉक्टर पर एफ आई आर करने का आदेश

स्वास्थ्य विभाग का चला डंडा,अबैध तरीके से हॉस्पिटल चला रहे तथाकथित डॉक्टर पर एफ आई आर करने का आदेश

सोनभद्र (विनोद मिश्र)

झोलाछाप डॉक्टरो से इलाज कराकर अनगिनत जान गवा चुके लोग आज भी ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों के जाल में फंसे हैं ।इन झोलाछाप डॉक्टरों का जाल इतना फैला हुआ है कि तथाकथित डॉक्टर गरीब मजदूरों से इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूलते हैं जब अपने हाथ ठीक नहीं हो पाता मरीज तो यह लोग शहर में बैठे डॉक्टर के यहां इलाज के लिए भेजते हैं और उनसे अच्छी खासी कमीशन प्राप्त करते हैं ।योगी सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद धड़ल्ले से अवैध झोलाछाप डॉक्टर अपने क्लीनिक का संचालन कर रहे हैं।अब योगी सरकार के सख्त निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग जगह जगह छापामारी कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तथाकथित डॉ0को नोटिस जारी किए गए थे नोटिस का जवाब ना देने के कारण नोडल अधिकारी ने कर्मा थाने के क्षेत्र अंतर्गत पगिया स्थित कथित डॉक्टर दिलीप कुमार उर्फ डी के द्वारा संचालित की जा रही क्लीनिक को सील करते हुए उनके खिलाफ थाने में क्लीनिकल स्टेबमिसमेन्ट के तहत एफ आई आर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है ।एफ आई आर के आदेश के बाद सेटिंग गेटिंग में लगे झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है ।
नोडल अधिकारी डॉक्टर गुलाब शंकर यादव ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व सीएम पोर्टल पर वाराणसी निवासी एक व्यक्ति ने कर्मा थाने के पगिया नहर पर एक अवैध हॉस्पिटल संचालित किए जाने की शिकायत की थी, जांच के क्रम में उक्त डॉक्टर को नोटिस जारी किया गया था ।लेकिन तय सीमा बीत जाने के बावजूद भी धड़ल्ले से बिना नोटिस जबाब दिये क्लीनिक का संचालन कर रहा था।नोडल अधिकारी ने बताया कि एफ आई आर की कापी डा0 मुन्ना प्रसाद को दे दिया गया है।इस संबंध में डॉ0मुन्ना प्रसाद अधीक्षक घोरावल ने कहा कि सरकार के अभियान के तहत कार्यवाही शुरू किया गया,बगैर रजिस्ट्रेशन के सारे क्लिनिक चलाने वाले अपने रजिस्ट्रेशन कराये अथवा बन्द कर दें अन्यथा के स्थिति कार्यवाही की जायेगी।इधर तथा कथित को नोटिस जारी का जवाब न देने के कारण आज कथित डॉ दिलीप कुमार(डी के) के खिलाफ थाने में संबंधित धाराओं में एफ आई आर दर्ज कराने के लिए डॉ0 मुन्ना प्रसाद को निर्देश दिया गया है ।आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। स्वास्थ्य विभाग के इस करवाई से झोलाछाप डा0 संचालकों में हड़कंप मच गया है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir