मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर हुआ मॉक ड्रिल
*आग से बचाव का किया गया सजीव प्रदर्शन*
चन्दौली ब्यूरो/पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल संरक्षित रेल परिचालन के साथ-साथ कार्यस्थल पर भी पूर्ण संरक्षा बनाये रखने को लेकर सदैव कार्यरत है। कार्यालय या अन्य कार्यस्थल पर आग लगने जैसी दुर्घटना से निपटने हेतु मजबूत तैयारी रखने के क्रम में आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में एक फायर फाइटिंग ट्रेनिंग व मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय फायर ब्रिगेड के फायर फाइटरों द्वारा अग्निशमन का सजीव प्रदर्शन किया गया। साथ ही अग्निशमन यंत्र के उपयोग तथा घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगने, खुले मैदान में आग लगने पर आग बुझाने एवं आग लगने पर बरती जाने वाली सावधानियों पर जानकारी दी गई।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा स्थानीय फायर ब्रिगेड के सहयोग से इस प्रकार के मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया ताकि रेलकर्मी अग्निशमन के सामान्य उपायों से अवगत रहें और कभी आग लगने की स्थिति में उनका प्रभावी उपयोग कर आग से निपट सकें और अपना बचाव कर सकें।
अग्निशमन के प्रदर्शन के दौरान मंडल रेल प्रबंधक सहित विभिन्न उच्च अधिकारी तथा रेलकर्मी उपस्थित रहे।
चन्दौली से संजय शर्मा की रिपोर्ट