हाईवे पर फोर व्हीलर तथा बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत,बाइक सवार दो लोग घायल
रोहनिया- बीरभानपुर गांव के सामने हाईवे पर सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे फोर व्हीलर तथा बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत होने से बाइक सवार चर्चिल सिंह व अमित श्रीवास्तव दो लोग घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजातालाब चौकी इंचार्ज ईश चंद्र यादव ने उक्त दोनों घायलो को इलाज के लिए बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक तथा कार को अपने कब्जे में लेकर राजातालाब थाने पर ले गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएलडब्लू स्थित न्यू कॉलोनी निवासी चर्चिल सिंह तथा अमित श्रीवास्तव बाइक से कल्लीपुर स्थित टाटा मोटर्स में ड्यूटी पर जा रहे थे जिसके दौरान बीरभानपुर गांव के सामने विपरीत दिशा से आ रही गंगापुर निवासी अविनाश अग्रहरी के फोर व्हीलर में आमने-सामने की टक्कर हो गयी।