Friday, August 29, 2025

आधार कार्ड संशोधन या नया बनवाने के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान UIDAI ने जारी किया ये बयान

नई दिल्ली:  आम तौर पर देखा जाए तो आधार कार्ड इंडिया में अब एक बहुत बड़ी पहचान पत्र के रूप में खो गई है लेकिन इसमें बनते समय बहुत सारे लोगों का नाम मोबाइल नंबर डेट ऑफ बर्थ  या पता गलत हो गया और सरकार ने आधार कार्ड पहले तो कॉमन सर्विस सेंटर को संशोधन का कार्य मिला था लेकिन उसके बाद कुछ बैंक और पोस्ट ऑफिस को संशोधन संबंधी कार्य के अनुमति दी गई थी अब आधार कार्ड के आला अधिकारियों ने यह बयान दिया है कि पूरे भारत में 166 stand-alone आधार एनरोलमेंट और अपडेट सेंटर खोलने की तैयारी में है जिससे की आम जनमानस को आधार कार्ड संशोधन और नया आधार कार्ड बनवाने में आसानी होगी

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देश भर में 166 स्टैंडअलोन आधार एनरोलमेंट और अपडेट सेंटर खोलने की तैयारी में है.
UIDAI ने ऑफिसीीली  तौर पर जारी कर यह जानकारी दी. इस समय में 166 में से 55 आधार सेवा केंद्र (ASKs) परिचालन में हैं. इसके अलावा बैंकों, डाकघरों तथा स्टेट सरकारों द्वारा 52,000 आधार नामांकन केंद्रों का संचालन किया जा रहा है.

UIDAI ने जारी किया बयान

UIDAI की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यूआईडीएआई की योजना 122 शहरों में 166 एकल आधार एनरोलमेंट और अपडेट सेंटर खोलने की है. आपको बता दें कि आधार सेवा केंद्रों को सप्ताह के सातों दिन खोला जाता है. आधार केंद्रों ने दिव्यांग व्यक्तियों सहित 70 लाख लोगों की जरूरत को पूरा किया है.

मॉडल ए के आधार सेवा केंद्र (Model-A ASKs) की क्षमता प्रतिदिन 1,000 नामांकन और अपडेट रिक्वेस्ट को पूरा करने की है. वहीं, मॉडल बी केंद्र (Model-B ASKs) 500 और मॉडल सी (Model-C ASKs) 250 एनरोलमेंट और अपडेशन की रिक्वेस्ट को पूरा करने की क्षमता रखते हैं. गौरतलब है कि अब तक यूआईडीएआई ने 130.9 करोड़ लोगों को आधार नंबर दिया है.

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir