Friday, August 29, 2025

श्रमिक दिवस पर सेवानिवृत कर्मचारियों का हुआ सम्मान

श्रमिक दिवस पर सेवानिवृत कर्मचारियों का हुआ सम्मान

सभासद अजीत गुप्ता के योगदान को सभी ने सराहा

सोनभद्र। समाजसेवी एवं नगर पंचायत पिपरी के सभासद अजीत गुप्ता उर्फ मंटू के द्वारा सोनांचल में पहली बार सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह रविवार को देर शाम मजदूर दिवस पर आयोजित किया गया। इस दौरान पिपरी में निवास करने वाले समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी लगभग 250 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को माला पहना एवम साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के उप जिलाधिकारी दुद्धी शैलेंद्र मिश्रा ने कहा कि रिटायर्ड होने के बाद भी हमें टायर्ड नहीं होना है और अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल देश के विकास के लिए करना है। वही अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अधिवक्ता व साहित्यकार राकेश शरण मिश्र ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों का शानदार ऐतिहासिक सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए युवा समाज सेवी सभासद अजीत गुप्ता जी को साधुवाद प्रेषित करता हूँ और आप सभी से इनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद की अपेक्षा करता हूँ। प्रथम वक्ता के रूप में झारखंडी मैडम ने अवकाश प्राप्त जन समूह का हौसला बढ़ाया तो सुप्रसिद्ध कवि व टीवी पत्रकार मनोज भावुक ने उन्हें अनुभव का खजाना बताते हुए मानवता के विकास में उनकी जरूरत को रेखांकित किया।
इसके अलावा विशिष्ट अतिथि विद्युत पेंशनर परिषद उत्तर प्रदेश संघ के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, हिंडालको हॉस्पिटल की डॉक्टर प्रेमलता यादव, संगीतकार शंभू पाठक एवं लायंस क्लब के सचिव मुकुंद श्रीवास्तव, कनौड़िया केमिकल्स के वीरेंद्र सिंह ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों द्वारा गड़पति एवम माँ सरस्वती के चित्र पर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
तत्पश्चात सभासद व कार्यक्रम के आयोजक अजीत गुप्ता द्वारा मंचासीन अतिथियों को माला पहना एवं साल ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के अंत मे आयोजक श्री गुप्ता द्वारा आये हुए सभी अतिथियों ,सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं पत्रकारों को अंगवस्त्रम प्रदान कर यथोचित सम्मान किया एवं सभी की गरिमामयी उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन राजकीय इंटर कालेज की शिक्षिका प्रमिला मैडम ने किया।अंत मे सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ सभी सम्मानितों ने सहभोज में मधुर प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से महेश पांडेय,रणधीर सिंह मुन्नू, सुनील गिरी,गजेंद्र चौधरी,मंडल महामंत्री भाजपा प्रदीप सिंह रानू,पत्रकार मस्तराम मिश्र, जलालुदीन, मणिशंकर सिन्हा, सभासद सुरेश चौरसिया, जितेंद्र कुमार,कृष्णा जायसवाल,मनीष सिंह,गुरु कृपा आश्रम के अध्यक्ष प्रवीण चंद्र पांडेय एवं मुकेश ठाकुर सहित सैकड़ों गणमान्य नगरवासी मौजूद रहे।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir