Friday, August 29, 2025

वरदान गौशाला में एडवांस डिप्लोमा इन पंचगव्य थेरेपी की परीक्षा संपन्न*

*वरदान गौशाला में एडवांस डिप्लोमा इन पंचगव्य थेरेपी की परीक्षा संपन्न*

*समाजसेवी रमेश सिंह द्वारा प्रमाण पत्र का किया गया वितरण*

*ओबरा/सोनभद्र
* स्थानीय सेक्टर 8 स्थित वरदान ट्रस्ट गौशाला में एडवांस डिप्लोमा इन पंचगव्य थेरेपी की परीक्षा विगत 5 दिनों से प्रारंभ होकर परीक्षा नियंत्रक भारत सेवक समाज व परीक्षा संचालन पंचगव्य विधापीठम कांचीपुरम चेन्नई की देखरेख में सम्पन्न हुई। पंचगव्य पाठशाला में कई प्रदेशों से पाठ्यक्रम के साथ परीक्षा देने के उपरांत प्रणाम पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी रमेश सिंह ने कहा कि दूध,दही,घी,गौमूत्र व गोबर को सामूहिक रूप से पंचगव्य कहा जाता है। आयुर्वेद में इसे औषधि की मान्यता है।कार्यक्रम का शुभारंभ पंचगव्य से जुड़े सुधाकर मिश्रा द्वारा गौ पूजन हवन के साथ हुआ।इस दौरान उत्तराखण्ड,बिहार,छत्तीसगढ़ व उत्तरप्रदेश के कई जनपदों से पंचगव्य का कोर्स कर परीक्षा उत्तीर्ण किये लोगो ने अपने अपने अनुभवों व पंचगव्य से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया जिसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा प्रणाम पत्र का वितरण किया गया।कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता व गव्य सिद्ध सुधाकर मिश्रा,दिनेश केशरी,सुनील सिंह,नीरज भाटिया,राकेश अग्रहरि,रंगेश सिंह,संजय जायसवाल,संतोष शर्मा,सोपाल कनौजिया,कौसर अली,विनय अग्रहरि, शत्रुध्न सिंह,श्रीमती आशालता मौर्या, अजित कुमार आदि दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचगव्य आचार्य निशांत कुशवाहा व संचालन जितेंद्र निषाद ने किया।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir