Friday, August 29, 2025

हर घर तिरंगा यात्रा के तहत रैली महाविद्यालय कसया के छात्र छात्राओं के द्वारा निकाली गई।

हर घर तिरंगा यात्रा के तहत रैली महाविद्यालय कसया के छात्र छात्राओं के द्वारा निकाली गई।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
जे एस पी महाविद्यालय कसया कला, सोनभद्र के चिफप्राक्टर डॉ. रतन लाल सिंह के कुशल दिशा निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में हर घर तिरंगा के तहत आज एक रैली निकाली गई।हर घर तिरंगा कार्यक्रम की संयोजक ममता सिंह और सह – संयोजक जयप्रकाश के मार्गदर्शन में रैली महाविद्यालय के मुख्य द्वार से होती हुई सरदार वल्लभ भाई पटेल आई टी आई और पारस सिंह कालेज ऑफ़ फार्मेसी से होते हुए इन्द्र प्रताप बीटीसी कालेज कसया खुर्द ग्राम में जागरूकता रैली होते हुए पुनः महाविद्यालय वापस पहुँची।महाविद्यालय के छात्र – छात्राएं राष्ट्र प्रेम के उत्प्रेरक स्लोगन को बोलते हुए जनमानस के प्रेम को जागृत करते हुए अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं ,साथ ही साथ घर घर जाकर लोगों को भी स्वतंत्रता दिवस पर घर में राष्ट्र ध्वज जरूर फहराएं ।अपने राष्ट्र के प्रति नैतिक दायित्व बोध कराये। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिक्षक अभिमन्यु सिंह , जी0 एम सिंह, जेपी वर्मा, सत्य प्रकाश गौतम, दिलीप पटेल, इन्द्रेश कुमार यादव, डॉ. मकसूदन सिंह, दिलीप कुमार सिंह सहित कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir