भारी बारिश के कारण रोड पर लगे पेड़ गिरने से बाइक सवार की हुई मौत चंदौली जिले के चकिया थाना अंतर्गत ब्लॉक चकिया ग्रामसभा गोल्हिया पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो युवक बाइक नंबर U.P. 67X 7126 मुगलसराय से होते हुए चकिया जा रहे थे रास्ते में अचानक एक पेड़ उनके सर पर गिरा और उन दोनों की मौत हो गई मृतक का नाम अरविंद पांडे ग्राम साई महरखा के रहने वाले हैं और दूसरा उसी का साथी था ।मृतक को चकिया थाना प्रभारी नागेन्द्र प्रताप सिंह व कांस्टेबल मनोज सिंह अपने साथियों सहित मृतकों को अंतिम कार्रवाई के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया यू पी 18 न्यूज़ से सूर्य प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।