हरिश्चंद्र महाविद्यालय के उपाध्यक्ष प्रत्याशी अभिषेक यादव को हालत बिगड़ी,एमएलसी ने तोड़वाया अनशन।
श्री हरिश्चन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तिथि बहाल करने के लिए 5 दिनों से अनशनरत 60 घण्टे से अधिक समय से अन्नजल त्याग कर छात्रसंघ उपाध्यक्ष प्रत्याशी अभिषेक यादव का हालत गंभीर होने पर मण्डलीय अस्पताल कबीरचौरा में भर्ती कराया गया जहाँ पर छात्रसंघ चुनाव की संभावित तिथि महाविद्यालय की ओर से दिए जाने के बाद मण्डलीय अस्पताल कबीरचौरा में जूस पिलाकर अनशन खत्म कराते हुए एमएलसी आशुतोष सिन्हा
इस दौरान छात्र सभा समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव श्सन्दीप सिंह स्वर्णकार व पूर्व उपाध्यक्ष छात्रसंघ प्रत्याशी प्रतीक कन्नौजिया व अन्य छात्रनेता उपस्थित रहे
UP 18 NEWS से अखिलेश मौर्या की रिपोर्ट