Friday, August 29, 2025

सपा के रैली में जेबकतरों की रही बल्ले बल्ले

सपा के रैली में जेबकतरों की रही बल्ले बल्ले

 

मुफ्तीगंज (जौनपुर)15 दिसंबर

 

जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के धर्मापुर में सपा की विजय यात्रा की रैली में जेबकतरो की बल्ले बल्ले रही दर्जनों लोगों के पर्स मोबाइल हुए गायब।स्थानीय पुलिस दिखी उदासीन।जेबकतरों के निशाने पर सबसे अधिक क्षेत्रीय पत्रकार रहे।

बता दें कि विजय यात्रा की रैली में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि जब विजय रथ आया तो बल्ली तोड़ कर पब्लिक रथ के पास पहुंच गयी पुलिस की पुख्ता ब्यवस्था न होने के कारण पत्रकार भी उसी भीड़ में फस गये जब पत्रकार फोटो खिचने में ब्यस्त हुए तो ठेला ठेली में कई पत्रकारों का मोबाइल और नकद रूपये गायब हो गये पुलिस भीड़ देख भीड़ मे से खिसख ली जिसका फैदा उठा कर चोरों ने कई लोगों का जेब खाली कर दिया

जिसमें मुफ्तीगंज के पत्रकार पंकज राय का 11 हजार रूपये जेब कतरों ने साफ कर दिया संजय दूबे का मोबाइल गायब कर दिए जय हिंद प्रधान का मोबाइल गायब हो गया ऐसै में कई लोगों का जेबकतरों ने जेबा साफ कर दिया |

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir