चिरईगांव/वाराणसी। स्थानीय ब्लाक के ग्राम पंचायत जाल्हूपुर में संत कच्चा बाबा आश्रम मन्दिर परिसर में लाखों रुपए खर्च कर पुरुष व महिलाओं के लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया। शौचालय , निर्माण के समय से ही महिला केयर टेकर की नियुक्ति भी की गयी। इन सबके बाद भी महीनों से महिला शौचालय में ताला बन्द है। संत कच्चा बाबा आश्रम में भारी संख्या में दर्शनार्थियों का हैं। प्रतिदिन आवागमन होता है। महिला शौचालय में ताला लगने से असुविधा होती है। बीते दिनों इसकी व बात शिकायत ब्लाक पर की गयी। कुछ दिन पहले एडीओ पंचायत के निर्देश पर पुरुष शौचालय का ताला खोला गया। महिला शौचालय में अभी भी ताला बंद है। इससे महिला शौचालय के सामने कूड़ा इकठ्ठा है। पास ही प्राचीन तालाब है, जिसमें एक दर्जन गांवों की महिलाएं छठ पूजा करने के लिए सोमवार को स्थल सुरक्षित करने के लिए पहुंची थी। महिला शौचालय में ताला – लोग बन्द देख महिलाओं ने घोर नाराजगी जतायी और कहां इसकी शिकायत ब्लॉक प्रमुख को करेंगे । संवाददाता ने ब्लॉक में पूछा तो एडीओ पंचायत का कहना था कि सामुदायिक – जो शौचालय में ताला क्यों बंद है। इसकी जांच कर शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।