डीडीयू जीआरपी का सराहनीय कार्य।
चन्दौली ब्यूरो /डीडीयू नगर अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पियूष आनन्द,पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एस.के.सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज के द्वारा रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया एवम् ट्रेनो में बढ़ती चोरी एवम् अवैध तस्करी की घटनाओं के रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के मद्देनजर हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सुरेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी डीडीयू व संजीव कुमार प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के निर्देशन में उ0नि0 श्री सन्तोष कुमार ओझा थाना जीआरपी डीडीयू मय संयुक्त पुलिस टीम के ट्रेन नंम्बर 13010 योग नगरी ऋषिकेश एक्स) के कोच संख्या डी-102 में लावारिस हालत में बरामदशुदा 04 अदद जूट की बोरी में कुल 62 अदद जिन्दा कछुआ बरामद किया गया। बरामदशुदा उक्त जिन्दा कछुआ को वन विभाग जनपद चन्दौली को आवश्यक कार्यवाही हेतु नियमानुसार सुपुर्द किया गया।
बरामदगी जिन्दा कछुआ का विवरण
04 अदद जूट की बोरी में कुल 62 अदद जिन्दा कछुआ लावारिश बरामद हुआ।
बरामद करने वाले टीम के सदस्यों का विवरण
1-आनि.सन्तोष कुमार ओझा,थाना जीआरपी डीडीयू
2. उ.नि.राम नरेश राम, आरपीएफ पोस्ट डीडीयू
3. हे.का.अफजल अब्बास जैदी,थाना जीआरपी डीडीयू
4. का.धीरज कुमार मिश्रा थाना जीआरपी डीडीयू