Friday, August 29, 2025

औराही से मुसरधारा मार्ग पर जेसीबी मशीन से पाइपलाइन हेतु नाली खुदाई करने से चलना हुआ दुस्वार

औराही से मुसरधारा मार्ग पर जेसीबी मशीन से पाइपलाइन हेतु नाली खुदाई करने से चलना हुआ दुस्वार

घोरावल – राम अनुज धर द्विवेदी

पाइपलाइन बिछाने के दौरान लापरवाही बरतने से औराही-मुसरधारा मार्ग जेसीबी से आवागमन दूभर हो गया है।पाइपलाइन बिछाने के लिए जेसीबी मशीन से सड़क की खुदाई करने से चलना दुश्वार हो गया है।कार्य में लापरवाही भरे रवैये के कारण कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं।इससे आवागमन करने वाले लोगों को दूसरे सड़क से आना जाना पड़ता है और करीब ढाई किलोमीटर दूरी ज़्यादा चलना पड़ता है।
घोरावल – राबर्ट्सगंज रोड से जुड़े औराही से मुसरधारा मार्ग वाया महुआंव पांडेय प्रधानमंत्री सड़क से महुआंव गोसाईं, केवटा, तेंदुई,डोमहर, मुसरधारा, गढ़वा,खजुरौल सहित दर्जनों गांवों को जुड़े हैं। करीब 8 किलोमीटर लंबी यह सड़क 4 महीने पहले बनी थी।राजू, महेश, रीना, रामलाल इत्यादि का कहना है कि करीब 8 दिन से इस मार्ग पर पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है।इसका काम कराने वाले लोग लापरवाही भरे रवैये से काम करा रहे हैं।पाइपलाइन बिछाने के दौरान जेसीबी मशीन से सड़क की खुदाई कर मिट्टी सड़क पर डाल दिया जाता है,फिर उसे पूरी तरह नही हटाया जाता है, जिससे सड़क पर आवागमन मुश्किल हो जाता है।वर्षा होने पर सड़क कीचड़मय हो जाता है।खुदाई से यह सड़क पूर्णतया जर्जर हालत में हो गई है।इस सड़क से विभिन्न स्कूलों कालेजों के हजारों छात्र छात्राओं का प्रतिदिन आना जाना है।विशेष रूप से प्राथमिक विद्यालय के बच्चों व अन्य विद्यालय के पढ़ने वाली छात्राओं को घोर परेशानी होती है,जो आए दिन सड़क पर पड़ी मिट्टी व फिसलन से गिरकर घायल हो जा रही हैं।बाइक व साईकिल सवार आए दिन गिर जा रहे हैं।स्थानीय लोगों ने सम्बंधित अधिकारी व जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir