Friday, August 29, 2025

माँ शारदा इंटरप्राइजेज कृषि यंत्रों से सुसज्जित दुकान का उद्घाटन

माँ शारदा इंटरप्राइजेज कृषि यंत्रों से सुसज्जित दुकान का उद्घाटन

सस्ते मूल्यों पर क्षेत्रीय कृषकों को उपलब्ध होगा समस्त कृषि यंत्र

करमा ( सोनभद्र )

विकास खण्ड करमा क्षेत्र के करमा बाजार मे स्थित उमेश सिंह के मकान मे किसानों द्वारा हर प्रकार के उपयोग में कृषि यंत्रो के दुकान का शुभारम्भ किया गया
जानकारी के अनुसार विकास खण्ड करमा बाजार स्थित उमेश सिंह के मकान मे कृषि यंत्रो का उद्घाटन मुख्य अथिति के रूप मे आये प्रतीक सिंह ने फीता काट कर किया। मुख्यअथिति ने उपस्थित किसानों को बताया कि आज के समय मे हर किसानों को कृषियंत्रो की जरूरत होती है जो हर दुकानों पर सभी सामान उपलब्ध नहीं हो पाता है। यहां पर बहुत से छोटे बड़े किसान है जो कृषि यंत्र की जरूरत है वह यहां पर उपलब्ध है किसानों के लिए नए थ्रेसर धान की कटाई के लिए यहां पर उपलब्ध है जो कम समय मे धान की कटाई हो जाएगी और समय रहते हुए जुताई बुवाई हो जायेगा l इस मौके पर क्षेत्रीय किसान रामनारायन पूर्व प्रधान, ब्रम्हानन्द तिवारी,नागेश सिंह,राजेंदर तिवारी, गोपाल सिंह बैध, मौ0हेफाजत खान, प्यारे मौर्य, रामपती पटेल,रविन्द्र बहादुर सिंह,सुरेश सिंह,आदि किसान उपस्थित रहे l प्रो0 उमेश सिंह ने आये हुए अथिति एवं सभी किसानों का आभार प्रकट किया l

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir