Friday, August 29, 2025

थाना बीजपुर पुलिस द्वारा नाबालिग का विवाह रोकते हुए की गयी वैधानिक कार्यवाही

थाना बीजपुर पुलिस द्वारा नाबालिग का विवाह रोकते हुए की गयी वैधानिक कार्यवाही

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

पुलिस थाना क्षेत्र बीजपुर क्षेत्रान्तर्गत पुनर्वास प्रथम में एक नाबालिग युवती के विवाह की सूचना पर जिला बाल संरक्षण ईकाई की टीम के साथ विवाह को रोकते हुए नाबालिग युवती को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु सुश्री गायत्री दुबे, जिला बाल संरक्षण अधिकारी सोनभद्र ईकाई, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रोमी पाठक व श्री शेषमणि दुबे ओ0आर0डब्लू0 की सुपुर्दगी में देकर टीम द्वारा मौके से कुल 06 नामजद अभियुक्तों में 01. मनोज कुमार पुत्र भगवान, 02. भगवान पुत्र जगन्नाथ, 03. रमेश पुत्र जगन्नाथ निवासीगण हरिपुरा, थाना मिश्रौली, जनपद झालाबार, राजस्थान 04. हरिराम पुत्र राधेश्याम निवासी बोरदा, थाना सुनेल, जनपद झालाबार, राजस्थान, 05. लाल बहादुर पुत्र धर्मजीत, 06. सुनीता पत्नी लालबहादुर निवासीगण पुनर्वास प्रथम, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर उक्त के सम्बंध में बीजपुर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करते हुए धारा 370, 371 भादवि व धारा 10, 11(1) बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम व धारा 81 जे0जे0 एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

*Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari*✍️✍️✍️✍️✍️

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir