पत्रकारों के कंधे पर जिम्मेदारियां बढ़ी हैं तो चुनौतियां भी स्वाभाविक: पूर्व डीजीपी
-पूर्व डीजीपी सूर्य कुमार शुक्ला ने पत्रकार प्रेस क्लब के नेतृत्व को सराहा,बोले पीड़ित पत्रकारों को दिलाएंगे न्याय
मऊ। रानीपुर ब्लाक मुख्यालय के सभागार में रविवार को अपराहन पत्रकार प्रेस क्लब की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पत्रकारों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिले। होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि यूपी के पूर्व डीजीपी एवं भाजपा प्रदेश प्रभारी सूर्य कुमार शुक्ला ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता की चुनौतियों को खत्म करना है तो पत्रकारों को अपने दायित्वबोध को समझना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जब हमारा उद्देश्य व संघर्ष बड़ा हो तो चुनौतियां छोटी पड़ जाती हैं। होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व डीजीपी श्री शुक्ला ने कहा कि बदलते वक्त के साथ हर क्षेत्र में चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। पत्रकारों के कंधे पर जिम्मेदारियां बढ़ी हैं तो चुनौतियां बड़ी होनी स्वाभाविक है। इन चुनौतियों को अवसर में बदलने की आवश्यकता है। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी श्री शुक्ला ने कहा कि पत्रकार प्रेस क्लब के किसी भी पदाधिकारियों,सदस्यों पर किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो वह सीधे मुझे अवगत कराएं मैं उनकी समस्याओं का निराकरण कराने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। पूर्व डीजीपी श्री शुक्ला ने पत्रकार प्रेस क्लब के संस्थापक/प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के कुशल नेतृत्व की सराहना की।
होली मिलन समारोह के अति विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश सह-संयोजक मुन्ना दुबे ने कहा कि पत्रकार एक कलम का सिपाही है, ऐसे में पत्रकारों को निष्पक्ष और निर्भीक होकर पत्रकारिता करनी चाहिए। पत्रकार प्रेस क्लब के समस्त पत्रकारों को उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि यदि पत्रकार प्रेस क्लब के किसी भी पत्रकारों पर किसी प्रकार की कोई प्रताड़ना होती है तो मैं पीड़ित पत्रकारों के साथ कदम से कदम मिलाकर उन्हें न्याय दिलाने का कार्य करेंगे।
समारोह को पीपीसी के प्रदेश सचिव राजेश कुमार दुबे ने संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का एक सजग प्रहरी है,जिन्हें सच को समाज के पटल पर निष्पक्षता से रखने की जरूरत है। श्री दुबे ने पत्रकार प्रेस क्लब के समस्त पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि पत्रकार साथी पीतपत्रकारिता से बचें और निष्पक्ष पत्रकारिता करें। ताकि हमारी कलम से दबे,कुचले,पीड़ितों को न्याय मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी पत्रकार साथियों पर किसी प्रकार की यदि कोई उत्पीड़न की कार्रवाई होती है तो पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के नेतृत्व में उसकी पूरी लड़ाई लड़ी जाएगी और लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक पीड़ित पत्रकार को न्याय नहीं मिल जाएगा।
समारोह में मऊ पत्रकार प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष अनुराग राय,जिला उपाध्यक्ष रविकांत द्विवेदी, जिला महामंत्री विपिन दुबे, जिला संयोजक संजय सिंह, लखनऊ से पधारे वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र द्विवेदी, ऋषिकेश पांडेय, महेश सिंह, अली मोहम्मद, औरंगजेब रामकुमार वर्मा सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।