Friday, August 29, 2025

बनारस की दिव्या दूबे ने गायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया

बनारस की दिव्या दूबे ने गायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया

 

 

पद्मश्री भजन सम्राट अनूप जलोटा जी के द्वारा राम-रमैया कार्यक्रम के तहत प्रदेश के प्रत्येक जनपद से प्रतियोगिता के माध्यम से कलाकारों का चयन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम के अंतर्गत वाराणसी के आसपास के कई जिलों के बहुत सारे कलाकारों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और उसमें से शीर्ष के 12 का चयन पहले राउंड में हुआ । उसके बाद पद्मश्री अनूप जलोटा जी की उपस्थिति में गाजीपुर में ही पुनः उन 12 चयनित कलाकारों के बीच एक प्रतियोगिता हुई जिनमें से टॉप 4 कलाकारों का चयन हुआ, उसमें भी वाराणसी की दिव्या दूबे को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । द्वितीय स्थान पर सुश्री शाम्भवी उपाध्याय, तृतीय सौरभ पांडेय तथा चतुर्थ स्थान पर बराबर अंक पाकर शिवानी पांडेय और विजय विश्वकर्मा रहे । भजन सम्राट श्री अनूप जलोटा जी ने सभी कलाकारों को बधाई दिया और अपने मंच पर जगह-जगह गाने का अवसर प्रदान करने का आस्वासन भी दिया ।यह जानकारी स्वयं अनूप जलोटा जी ने वीडियो सन्देश के माध्यम से दिया है। यह कार्यक्रम ओमकारम संस्था के द्वारा आयोजित किया जा रहा है । अनूप जलोटा जी इस संस्था के संरक्षक पद पर आसीन है एवं संस्था के सचिव पद पर ख्यातिप्राप्त गायक डा. आशीष मिश्र जी है। डा. आशीष जी ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य छुपी हुयी प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें तराशना एवं अच्छा मंच देना है । इस क्रम में प्रदेश भर से कलाकारों का चयन किया जा रहा है एवं इनकी एक प्रस्तुति जम्मू कश्मीर में भी होगी ।

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir