Friday, August 29, 2025

जिलाधिकारी ने पुलिस कमिश्नर के साथ खेलों इंडिया गेम्स कार्यक्रम का किया निरीक्षण

वाराणसी/दिनांक 27 मई, 2023 (सू0वि0)

 

जिलाधिकारी ने पुलिस कमिश्नर के साथ खेलों इंडिया गेम्स कार्यक्रम का किया निरीक्षण

 

खिलाड़ियों को खाने-पीने, रहने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो

 

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन के साथ जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शनिवार को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत बीएचयू आईआईटी के रमेश श्रीनिवास स्टूडेंट्स एक्टिविटी सेंटर में चल रहे कुश्ती प्रतियोगिता कार्यक्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि खिलाड़ियों एवं उनके कोचों को खाने-पीने व रहने आदि की समस्त व्यवस्थाये समुचित तरीके से सुनिश्चित कराये। कोई कमी न हो। उन्होंने खिलाड़ियों से भी व्यवस्थाओ के बाबत जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने इवेंट ऑर्गेनाइजर को भी निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप पूर्ण की जाए। उन्होंने मौके पर एक-दो जगह बैरिकेडिंग कराए जाने का भी निर्देश दिया।

बताते चलें कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत बीएचयू आईआईटी के रमेश श्रीनिवास स्टूडेंट्स एक्टिविटी सेंटर में 26 से 29 मई तक आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के लिए 234 पहलवान सभी 68 यूनिवर्सिटी से एक-एक कोच देशभर के आए हुए हैं।

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir