Friday, August 29, 2025

कांग्रेस हाईकमान को पत्र लिख मिलने का मांगा समय

कांग्रेस हाईकमान को पत्र लिख मिलने का मांगा समय

पूर्वांचल राज्य सृजन की बढ़ती संभावनाएं और यूपी मिशन 2022

‌सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल राज्य के सृजन की बलवती होती संभावनाओं को देखते हुए लंबे समय से इसकी मांग करने वाले प्रबुद्ध जनों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इतना ही नहीं उक्त विषय की गंभीरता समझने वाले अब फिर से चिंतन मंथन शिविर का आयोजन करने लगे हैं।
इसी कड़ी में पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों के कांग्रेस से जुड़े बुद्धिजीवियों की एक चिंतन शिविर बीते दिनों बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में बीएचयू के छात्र नेता एवं उत्तर प्रदेश युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री रहे मनीष उपाध्याय की देखरेख में हुई।
इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी की भूमिका तथा सामयिक चुनौतियों के मद्देनजर संगठन की आंतरिक स्थितियों पर भी गम्भीर चर्चा की गई।
उक्त शिविर में प्रतिभाग करने के बाद सोनभद्र लोटे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश द्विवेदी ने सोमवार को बताया कि बलिया,गाजीपुर, वाराणसी,चंदौली व सोनभद्र से शिविर में प्रतिभाग करने पहुंचे बुद्धिजीवियों ने चिंतन मंथन के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गाँधी जी को पत्र लिखकर पूर्वांचल के कांग्रेसजनों के एक प्रतिनिधि मंडल को मिलने हेतु समय देने की अपील की है। उनका मानना है कि उत्तर प्रदेश में 1989 के बाद से ही कांग्रेस सत्ता में नहीं है बावजूद इसके पार्टी के प्रति निष्ठा और आस्था रखने वाले तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता अपनी अहम भूमिका का निर्वहन चाह कर भी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने पार्टी हाईकमान से अपेक्षा की है कि वह उन्हें मिलने का समय देकर उनकी पीड़ा को सुने और पार्टी हित में उस पर कार्यवाही करें। शिविर में मुख्य रूप से वाराणसी के मनीष उपाध्याय, सोनभद्र के राजेश द्विवेदी, चंदौली के रजनीकांत पांडेय, जौनपुर के पंकज दुबे, शत्रुंजय मिश्रा, बलिया के अनिल सिंह, अंजनी सिंह सुमेत दर्जनों जागरूक वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता एवं प्रमुख भजन मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir