ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में मनाया गया योग दिवस
राम अनुज धर द्विवेदी
घोरावल सोनभद्र
स्थानीय ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने योग करके करें योग रहें निरोग का संदेश दिया।दूर दराज के छात्रों ने अपने घर और कैंप लगाकर अलग अलग स्थानों पर योगाभ्यास किया।छात्रों को योग करने के गुण बताए गए।जिसमें समय से सुबह उठना और योगाभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।छात्रों को बताया गया कि अनादि काल से योग का महत्व रहा है।योग से मनुष्य का जीवन सरल और लंबी आयु को प्राप्त करने के अलावा निरोग रहता है।
अनादि काल से ऋषियों ने योग के महात्म्य को समय समय पर सिद्ध किया है।योग से मनुष्य देवत्व को प्राप्त करते हुए देखा गया है।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग कुमार पांडेय ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया।