Friday, August 29, 2025

एन. एस.यू. आई. ओबरा नगर ईकाई का हुआ गठन

एन. एस.यू. आई. ओबरा नगर ईकाई का हुआ गठन

सोनभद्र,

**भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला उपाध्यक्ष श्री शुभम कुमार शुक्ला के नेतृत्व में आज जनपद कि छात्र राजनीति का केन्द्र माने जाने वाले ओबरा नगर ईकाई का गठन किया गया। जिसके अन्तर्गत शुभम प्रताप सिंह(सुयश) को नगर अध्यक्ष, आशिष शर्मा व रोहित मिश्रा को उपाध्यक्ष, रिषभ मिश्रा ,राजन राव, व अफसार खान को नगर महामंत्री व हर्ष पाण्डेय, शिवम चौहान, साहिल शुक्ला, रोशन सिंह को नगर मंत्री चुना गया तथा सभी नव निर्वाचित पदाधिकारी मित्रों को सम्बोधित करते हुये जिला उपाध्यक्ष शुभम शुक्ला ने कहा कि हम सभी का लक्ष्य संगठन की नितियों के आधार पर संगठन का विस्तार कर छात्रों के हित तथा उनकी आवाज को मजबूत करना है।इस दौरान कार्यक्रम में ओबरा कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष जयशंकर भारद्वाज, वरिष्ठ नेता अहमद खान, जिला कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक दूबे व ओबरा के छात्र नेताओं उपस्थित रहे।

TTM news श्री चंद्र मोहन शुक्ला की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir