*प्राथमिक विद्यालय राय कालोनी में 8 बजे तक लटकता रहा ताला*
#देर से पहुँची शिक्षिका ने पत्रकारों से की अभद्रता, मोबाइल छिनने का किया प्रयास#
बीजपुर/सोनभद्र। विकासखंड म्योरपुर के न्याय पंचायत जरहां के ग्रामीण अंचलों में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था पेपटरी होती जा रही है आदिवासी बाहुल्य इलाको में बच्चे पढ़ना तो चाहते है परंतु शिक्षक पढ़ाने को राजी नही है ग्रामीण अंचल की जमीनी हकीकत देखी जाए तो ग्रामीणों में शिक्षा के प्रति जागरूकता भी कम है सरकार स्कूल चलो अभियान में लाखों रुपये पानी की तरह बहा रही है लेकिन विधालयो की स्थिति सुधरने का नाम नही ले रही है क्षेत्र के कुछ विद्यालयो में या तो अध्यापक आते ही नही या फिर देर सबेर अपने निजी कार्य निपटाने के बाद खानापूर्ति के लिए स्कूल आते है हाजिरी लगाने के बाद उल्टे पैर वापस हो लेते है।पढ़ाने को लेकर अध्यापकों की रुचि ही विद्यालयो में बच्चों की कम उपस्थिति है।अभिवावकों का कहना है कि जब शिक्षक ही लेट से पहुंचेगे तो बच्चों का क्या कसूर !
वही शुक्रवार को जब पत्रकारों की टीम प्राथमिक विद्यालय राय कालोनी में पहुँची तो देखा गया कि सुबह 8 बजे तक स्कूल में ताला लटका रहा है लगभग 8:15 बजे जब विद्यालय की एक शिक्षिका स्कूल पहुंची तो वहां पहले से मौजूद पत्रकारों को देखकर भड़क उठी और वीडियो बना रहे एक पत्रकार का मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगी।महिला शिक्षिका ने पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार भी किया कहने लगी पत्रकारों ने जीना हराम कर दिया है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से अपील कर कहा कि कभी क्षेत्र के स्कूलों की बिगड़ती स्थिति का भी जायजा लेकर स्कूलों को नियमित संचालित कराया जाए ताकि गरीब आदिवासी बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो। वहीं पूरे मामले से जब बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिबंश कुमार को अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा कि शिकायते मिल रही है मै खुद क्षेत्र के स्कूलों का दौरा कर जांच करूंगा और लापरवाही पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नही जाएगा।