Friday, August 29, 2025

गोबरहां में नाल, जोड़ी, गदा प्रतियोगिता में विजेताओं ने जीता सम्मान

गोबरहां में नाल, जोड़ी, गदा प्रतियोगिता में विजेताओं ने जीता सम्मान

 

, चिरईगांव: ढाब क्षेत्र के गोबरहां गांव में मंगलवार को आयोजित नाल, जोड़ी, गदा की प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी ताकत और कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में कुल चालीस पहलवानों ने भाग लिया, जिसमें विजेताओं ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को प्रभावित किया।

 

190 किलो की नाल प्रतियोगिता में कैली चंदौली के वीरेंद्र पांडेय कल्लू ने शानदार प्रदर्शन कर विजेता का ताज अपने नाम किया। वहीं, 40 किलो की जोड़ी प्रतियोगिता में पिसौर शिवपुर के शमशेर सिंह ने 38 हाथ फेरकर सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। 67 किलो के गदा प्रतियोगिता में चांदपुर वाराणसी के भोदू यादव ने 81 हाथ फेरकर प्रथम स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा नेता अम्बरीष सिंह भोला ने किया। इस अवसर पर विजेता पहलवानों को सम्मानित और पुरस्कृत किया गया। आधुनिक युग में भी पारंपरिक खेलों के आयोजन की सराहना करते हुए लोगों ने अश्वनी कुमार सिंह और रामबाबू को विलुप्त हो रहे इन खेलों के संरक्षण के लिए किए गए सार्थक प्रयासों के लिए बधाई दी।

 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामधारी यादव, अजीत सोनकर, प्रभाकर, प्रमोद निषाद, मुन्ना सिंह आदि उपस्थित रहे। रेफरी के रूप में पूर्व ग्राम प्रधान गोबरहां, गुलाब यादव ने प्रतियोगिता का संचालन किया।

 

यह प्रतियोगिता पारंपरिक खेलों को जीवित रखने और स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन प्रयास साबित हुई।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir