आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा हर घर,हर थाना, पुलिस चौकियों पर तिरंगा ध्वज लगाने हेतु किया गया प्रेरित
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार द्वारा पुलिस ऑफिस तथा पुलिस लाइन के आवासीय परिसर में तिरंगा झण्डा लगाकर पुलिस परिवार को तिरंगा झण्डा लगाने हेतु प्रेरित किया गया। इसी क्रम में पुलिस आवास, पुलिस कार्यालय, रिजर्व पुलिस लाइन एवं जनपद के समस्त थाना/चौकियों, पुलिस भवन में झण्डा लगाकर तथा तिरंगा रैली निकालकर पुलिस बल एवं आमजन को तिरंगा झण्डा लगाने हेतु प्रोत्साहित किया। साथ ही कार्यालयों और आवास पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा लगाकर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं सभी को शुभकामनाएं दीं गई। तथा बताया गया कि अभियान आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आरंभ किया है । हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव की ही एक कड़ी है । इस अभियान के माध्यम से आमजन के दिलों में देशभक्ति की भावना को और प्रबल करना व देश के प्रति प्रेम जागरूक करने के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान की भावना को पैदा करना है। जिससे देश का हर देशवासी अपने देश की रक्षा के लिए हमेशा आगे खड़ा रहकर बढ़ चढ़ भाग ले सकें।
Up18 news report by Anand Prakash Tiwari ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️